#MurthalDhaba #NewYearCelebration #Restricted
Omicron और Corona के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सोनीपत जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठाता हुआ नजर आ रहा है, Sonipat जिला प्रशासन ने मुरथल के ढाबे पर अबकी बार नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है, और इसके लिए सोनीपत जिला प्रशासन ने अबकी बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और सोनीपत पुलिस की तैनाती नए साल के जश्न को रोकने के लिए Murthal के Dhaba पर होगी।